सड़क पर तड़पते युवक की विधायक की पत्नी ने बचाई जान

 


जालौन, 25 जनवरी (हि.स.)। जालौन के कोंच रोड पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में तड़प रहा था तभी वहां से गुजर रही सदर विधायक की पत्नी ने देखा तो अपना वाहन रोककर उस घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाया और इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हुआ यूं कि कोतवाली क्षेत्र के उरई-कोंच रोड पर मडोरा गांव के पास देर शाम सड़क हादसे में घायल युवक खून से लथपथ तड़प रहा था। काफी देर से घटनास्थल पर मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए थे। तभी एक महिला ने मददगार बन कर उसकी जान बचा ली। कोंच की ओर से आ रही सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की पत्नी कृष्णा देवी वर्मा ने गाड़ी रोकी और बिना देर किए अपनी गाड़ी से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का परिवार विधायक की पत्नी का इस तरह दयावान रूप देखकर भावुक हो गया। भीगी आंखों से दयावान महिला कृष्णा देवी वर्मा का धन्यवाद किया। विधायक की पत्नी को देख स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हरकत में आये और घायल का वीआईपी ट्रीटमेन्ट शुरू किया। घायल का इलाज चल रहा है। उसकी हालत में काफी सुधार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम