आदिविशेश्वर वार्ड में विधायक नीलकंठ तिवारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शिलान्यास

 




वाराणसी, 06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को वार्ड 69 आदिविशेश्वर के पत्थरगली स्थित बंद बूचड़खाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। लगभग पचास लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केन्द्र से क्षेत्र और आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने विधायक निधि से केन्द्र के लिए धन दिया है। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण में पूरा सहयोग देंगे। क्षेत्रीय पार्षद इंद्रेश सिंह ने बताया कि यह स्वास्थ्य केन्द्र सभी सुविधाओं से युक्त रहेगा। इसका पूरा लाभ आमजन को मिलेगा। स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्रीय लोगों को निरोगी रखने में बड़ा भूमिका निभायेगा। क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इलाज के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद संजय केशरी , अनन्त राज गुप्ता , श्रवण गुप्ता , अमरेश गुप्ता , मनीष गुप्ता ,आत्मा विशेश्वर,संदीप केशरी,गौरव बरनवाल,विवेक गुप्ता,अखिलेश गुप्ता, अमित सोनी ,सगीर हसन,शकील अहमद ,शहनवाज खान,अली अख्तर ,पूर्व पार्षद श्रीनाथ जायसवाल,राजीव सिंह,रवि कुशवाहा आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण