लापता छात्रा के लिए पाकिस्तान के नंबर से फिरौती की आई काॅल, पुलिस की बढ़ी मुसीबतें
फर्रुखाबाद,23 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना कमालगंज क्षेत्र से 6 दिन पूर्व स्कूल से गायब हुई छात्रा की तलाश पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है। पाकिस्तान के नंंबर से आई फिरौती की काॅल ने पुलिस की मुसीबतें और बड़ा दी है।
थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी छात्रा योजना राजपूत पुत्री रामनरेश राजपूत रामकृष्ण महाविद्यालय रानुखेड़ा में 17 दिसंबर को शिक्षा अध्यन करने गई थी। छात्रा के भाई राहुल के अनुसार जब उसकी बहन रात तक नहीं लौटी तो उसने रिश्तेदाराें व अन्य जगहाें पर तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। जिसके बाद थाना कमालगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनाें ने छात्रा को गायब करने का आरोप उसकी सहेली व उसके परिवार
पर लगाया। मंगलवार को उसकी मां के नम्बर पर पाकिस्तान के नम्बर से फोन आया, जिसमें 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फिराैती की
काॅल आते ही परिजन घबरा गए और भाई राहुल एसपी से मिल कर बहन के गलत लाेगाें के चंगुल में हाेने का अंदेशा व्यक्त किया। उन्हाेंने बताया
कि कभी पाकिस्तान के नम्बर से फोन आ रहा है, तो कभी डीजीपी का फोटो लगे फोन से फोन आ रहा है। पाकिस्तान का नंबर इस मामले को और गंभीर बना रहा है। मामले में बताया कि पाकिस्तान की सीरीज के नंबर 92318640088, प्रदेश के डीजीपी की लगी फोटो के मोबाइल नंबर 7229942292 से फोन आया है।
एसपी आरती सिंह ने युवती की खोज करने के लिए थानाध्यक्ष कमालगंज को निर्देश दिए है। थानाध्यक्ष कमालगंज राजीव कुमार ने बताया कि कई टीमें बनाकर छात्रा की खोज की जा रही है। अति शीघ्र इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रा किसके साथ गई इस पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar