मीरजापुर-विंध्याचल विकास प्राधिकरण का होगा सीमा विस्तार, बढ़ेगी आय

 


मीरजापुर, 22 फरवरी (हि.स.)। मीरजापुर-विंध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्वीकृत बजट से प्राप्त आय एवं व्यय की स्थिति पर विचार एवं स्वीकृति पर मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण व नए शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नए शहरों के समग्र एवं समुचित विकास एवं प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत नई टाउनशिप योजना क्रियान्वयन व मीरजापुर विंध्याचल विकास क्षेत्र के आस-पास के ग्रामों को सम्मिलित करते हुए प्राधिकरण की सीमा विस्तार पर विस्तृत चर्चा की।

कहा कि प्राधिकरण के अन्तर्गत बनाये जाने वाले नए भवनों एवं काॅलोनियों के मानचित्र को अवश्य पास कराया जाए। किसी भी कार्य का प्रस्ताव शासनादेश में अनुमन्य कार्य ही नियमानुसार बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित किया जाए, नियम के विरूद्ध यदि कोई कार्य प्रस्तावित किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मंडलायुक्त ने वर्ष 2022-23 की चार्टर एकाउंटेट के आडिट बैलेस शीट के अवलोकनार्थ एवं अनुमोदनार्थ, उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवा के कार्मिकों के लिये उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक, चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011, विकास प्राधिकरण मीरजापुर में अंगीकृत किये जाने पर विस्तृत चर्चा की।

नक्शा पास नहीं तो भवन निर्माताओं को नोटिस

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राधिकरण की आय बढ़ाने तथा बिना मानचित्र पास कराये निर्माणाधीन भवनों को नोटिस देकर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश