मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 23 ट्रेनें हाेगी प्रभावित
मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के मीरानपुर कटरा स्टेशन (बरेली-रोजा के मध्य) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 अगस्त तक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 23 ट्रेनें प्रभावित होंगी। जिसमें 6 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, 7 परिवर्तित मार्ग से होकर चलेंगी, 9 रिशेड्यूलिंग और एक रेगुलेशन होगी।
आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक निरस्त रहेगी। 14307 प्रयागराज संगम - बरेली एक्सप्रेस, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ट्रेनें 14 अगस्त से 16 अगस्त तक निरस्त रहेगी ताे वहीं ट्रेन संख्या 04380 बरेली–रोज़ा 13 अगस्त से 16 जुलाई तक और 04379 रोजा–बरेली 14 अगस्त से 17 अगस्त तक कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 22454 मेरठ शहर–लखनऊ एक्सप्रेस को 15 अगस्त को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश