नाबालिग छात्र वाहन चलाने पर लगाएं ब्रेक, कमिश्नरेट पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान
— बीते दिनों नाबालिग छात्रों के वाहनों से हुई हैं कई घटनाएं
कानपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। वाहन चला रहे नाबालिग छात्रों के जरिये बीते दिनों कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इसको देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जागरुकता अभियान भी सोमवार से शुरु कर दिया है। पुलिस ने स्कूलों में जाकर प्रबंधन व छात्रों के बीच यह समझाने का प्रयास किया कि कोई भी नाबालिग छात्र वाहन लेकर न आए। इस दौरान घटना होने पर छात्रों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा उसकी भी जानकारी दी गई।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बीते दिनों ऐसी कई सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें वाहन नाबालिग छात्र चला रहे थे। हाल ही में किदवई नगर में 100 की रफ्तार से कार चला रहे नाबालिग छात्र ने एक महिला और उसकी बेटी को कुचल दिया था। इन सब घटनाओं को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस स्कूलों में आज से जागरुकता अभियान शुरु किया है। इस अभियान में समस्त टीएसआई, टीआई, एसीपी और थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के तहत सभी स्कूलों के प्रबंधन से बातचीत करना है और यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल में कोई भी नाबालिग वाहन लेकर नहीं आएगा। इसके साथ ही छात्रों को जानकारी दी जा रही है कि जब तक लाइसेंस न बन जाए तब तक वाहन नहीं चलाना। यह भी बताया जा रहा है कि अगर सड़क हादसा हो गया तो नाबालिग को किस प्रकार की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और उसका करियर क्या हो सकता है। इसके साथ ही जो नाबालिग वाहन लेकर स्कूल आते थे उनके अभिभावकों को भी जागरुक किया जा रहा है। यह अभियान आगामी दिनों में भी चलता रहेगा, ताकि अनहोनी को बचाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश