पेंशनर्स की पेंशन का समय से भुगतान सुनिश्चित करायें : सुरेश खन्ना

 


- पेंशन एवं फेमिली पेंशन प्रकरणों पर शीघ्रता से रिकवरी की कार्यवाही के निर्देश

प्रयागराज, 22 जुलाई (हि.स.)। वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सोमवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी व अन्य विभागों के वित्त नियंत्रक एवं लेखाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनर्स को कोई कठिनाई या परेशानी न होने पाये, उनके पेंशन का भुगतान समय से सुनिश्चित कराये।

उन्होंने कहा कि ट्रेजरी कार्यालय में पेंशनर्स को बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने पेंशन एवं फेमिली पेंशन में अधिक भुगतान हो जाने पर उसके रिकवरी से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों पर शीघ्रता से रिकवरी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मंत्री द्वारा वित्त अधिकारियों से कार्यालयों में स्टाफ की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जाने पर अधिकारियों ने बताया कि कार्यालयों में सृजित पदों के सापेक्ष लेखा स्टाफ की तैनाती कम है। मंत्री ने कहा कि लेखा स्टाफ की नियुक्ति के सम्बंध में कार्यवाही चल रही है।

उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार चिटफंड को निर्देशित करते हुए कहा कि फर्म पंजीकरण हेतु जो भी आवेदन प्राप्त हो, उनका समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा जो भी आवेदन पत्र निरस्त किए जाये, उनका निरस्त करने के कारण का उल्लेख अवश्य हो। उन्होंने आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करने के लिए कहा साथ ही यह भी कहा कि निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो, इसके लिए शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाये।

इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी कलेक्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सिविल लाइन्स कोषागार, वित्त नियंत्रक राजर्षि टण्डन विश्वविद्यालय पूनम मिश्र, शिवेन्द्र सिंह वित्त नियंत्रक मेडिकल कालेज, उप निदेशक शिविर कार्यालय कोषागार निदेशालय मधुलिका सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा