समाज के प्रत्येक वर्ग को उपलब्ध कराएं बेहतर सुरक्षा : धर्मपाल सिंह
- प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
मेरठ, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्पंसख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन, नागरिक सुरक्षा मंत्री व मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पुलिस तंत्र को और बेहतर किया जाए। रिपोर्ट लिखने में किसी भी तरह की आनाकानी न की जाए।
विकास भवन सभागार में बुधवार को विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने महिला अपराधों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी ली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा गैंगस्टर एक्ट, एनएसए, शस्त्र अधिनियम, होटल, ढाबे आदि की चेकिंग आबकारी अधिनियम, गौवध निषेध तथा शस्त्र अधिनियम के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में बताया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सुरक्षा एवं विकास सरकार की प्राथमिकता है। समाज के हर वर्ग को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
22 जनवरी को मनाया जाए दीपावली उत्सव
मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को बिजली व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करते हुए दीपावली उत्सव के रूप में मनाया जाए। इस दिन समस्त दुकानें बंद रहें। नगर निगम के अधिकारी को 22 जनवरी तक अभियान चलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए। नगर विकास के अंतर्गत जल आपूर्ति, सीवर, अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा एनआरएलएम, कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, निवेश मित्र, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, निराश्रित गौवंश, टीकाकरण, सहभागिता योजना, गोल्डन कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने कहा कि गाय के दूध के साथ-साथ गाय के गोबर को भी आय सृजन का साधन बनायें। महिला समूह को गौकाष्ठ मशीन (गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन) उपलब्ध करायी जाए, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी राशन एवं आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, एमएलसी अश्विनी त्यागी, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, डीएफओ राजेश कुमार, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम