राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने टैबलेट व स्मार्टफोन का किया वितरण

 


बाराबंकी 4 फरवरी (हि स)। रविवार को जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला पी जी कालेज एवं जे पी फार्मेसी कोटवा सड़क में स्मार्टफोन का वितरण व सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा व विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार स्मार्टफोन के जरिए पढ़ाई में बेहतर छात्रों को सुविधा मिलेगी। टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण समारोह में सभी लोगों को धन्यवाद दिया प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। भारत आज दुनिया के पांचवें स्थान पर है।

हिदुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन