अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री नन्दी का पलटवार

 


-रामद्रोहियों को आखिर भला क्यों भाएगा संत : नन्दी

प्रयागराज, 20 सितम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों बयान दिया था कि माफिया और मठाधीश एक होते हैं। जिसको लेकर प्रदेश की जनता और साधु संतों ने आक्रोश और नाराजगी व्यक्त की थी।

शुक्रवार को एक बार फिर अखिलेश यादव द्वारा साधु संतों को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा कि भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनन्त। इस पोस्ट का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रामद्रोहियों को आखिर भला क्यों भाएगा संत, कर्मों का फल जनता देगी करके सपा का अंत।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र