मंत्री नन्दी अंदीपुर गांव में बुनियादी सुविधाएं नदारद देख भड़के
प्रयागराज, 22 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को करेली क्षेत्र का भ्रमण कर बूथ अध्यक्षों के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पन्ना प्रमुखों के साथ चर्चा की। भ्रमण के दौरान ही मदारीपुर से सटे अंदीपुर गांव के लोगों द्वारा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था न होने की शिकायत की। जिस पर नन्दी ने औचक निरीक्षण किया। जहां लोगों की शिकायतें सही मिली।
निरीक्षण में बिजली के खम्भे नहीं थे, जिससे लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। कुछ लोग कटिया मारकर लाइट जलाते हुए मिले। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ठप मिली। करीब 1000 लोगों की आबादी वाले गांव में केवल एक-दो हैंण्डपम्प के जरिये ही पेयजल आपूर्ति की शिकायत लोगों ने की। जिस पर नन्दी ने जलकल के अधिकारियों को तत्काल पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। जल निकासी की व्यवस्था न होने और सड़क व गलियों की स्थिति खराब होने पर इसे भी दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए।
नन्दी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए तत्काल गांव में बुनियादी समस्याएं दूर करने का आदेश दिया। मंत्री के कड़े रूख और निर्देश को देखते हुए नगर निगम, बिजली, जलकल के साथ ही अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टीमेट बनाने और बुनियादी समस्याएं दूर करने का कार्य शुरू कर दिया। गुरूवार को ही बिजली के खम्भे, ट्रांसफार्मर, पेयजल आपूर्ति व्यस्था के साथ ही सड़कों की मरम्मत कराने के लिए नगर निगम के जोनल अधिकारी, जलकल और बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारी स्टीमेंट बनाने में जुट गए।
नन्दी ने गुरूवार को करेली क्षेत्र में भ्रमण कर बूथ अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, रमाशंकर श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, अखिलेश सिंह, राजेश कुशवाहा, अजय कुशवाहा, विनोद चौरसिया, राम भवन एवं मीरापुर मंडल महामंत्री राजेंद्र कुशवाहा के घर जाकर बूथ अध्यक्षों के साथ ही परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। सभी की समस्याएं सुनी। वहीं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा की।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, दिलीप केसरवानी, सुमित वैश्य, भाजपा महानगर उपायक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, महिला मोर्चा पदाधिकारी रेखा कनौजिया, भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी सौरभ मेहता, मनोज गुप्ता आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा