मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वन्दे भारत एक्सप्रेस से किया यात्रा, यात्रियों में दिखी प्रसन्नता
वन्दे भारत एक्सप्रेस बदलते भारत की तस्वीर है : कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प अभियान के निमित्त लखनऊ से मेरठ रेलवे स्टेशन के लिए चलायी गई वन्दे भारत एक्सप्रेस में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को यात्रा की और सभी से आग्रह किया कि तेज गति से चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस में एक बार यात्रा अवश्य करें। वन्दे भारत एक्सप्रेस बदलते भारत की तस्वीर है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया है।
वन्दे भारत एक्सप्रेस में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को देखकर मूल रूप से मेरठ के रहने वाले लोगों में प्रसन्नता दिखाई पड़ी। यात्रा कर रहे राधे वर्मा ने कहा कि उनके लिए भी यह पहला अवसर है, जब वह वन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं। इस सुखद अनुभव में उन्हें अपने जनपद के नेता एवं मंत्री कपिल देव का साथ मिलना बेहद प्रसन्न करता है। उन्होंने मंत्री से अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा भी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र