प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे देवरिया, चुनाव का लिया जायजा

 


देवरिया, 04 मई ( हि. स. ) । उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह पुरवा स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा किया । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र का माहौल जाना तथा कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से पार्टी के प्रत्याशी शशांक मणि के पक्ष में जनसमर्थन के लिए देवरिया लोकसभा की जनता से अपील की ।

इस दौरान लोकसभा संयोजक सी पी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, कृष्ण नाथ राय, राजेंद्र विक्रम सिंह, अमरनाथ सिंह, संजय पांडे, वीरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन