आयुष सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश, मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने की विभागीय समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)ने मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यों की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यों की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

आयुष मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयुष चिकित्सा सेवाओं की पहुंच आम लोगों तक आसान बनाई जाए और इलाज की गुणवत्ता में लगातार सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समय पर और प्रभावी ढंग से पहुंचना चाहिए।

डॉ. दयालु ने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, आपसी समन्वय और समयबद्ध कार्य पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियां सुरक्षित, प्रभावी और किफायती हैं, जिनके माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।

बैठक में प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार, निदेशक आयुर्वेद चैत्रा वी., विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।