ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद मंत्री अनिल कुमार ने लिया तिरंगा सेल्फी

 






बिजनौर, 15 अगस्त (हि.स.)। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल कुमार ने 78 वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा सामुहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।

राष्ट्रगान के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अनिल कुमार ने तिरंगा सेल्फी ली एवं एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर राजकींय बालिका इन्टर कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्र गीत तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद पूर्व सैनिक केशव सिंह सहित अन्य सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को शाल ओढ़ा कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, कर्मचारियों, शहीदों के परिवारों के सदस्य को स्वतंत्रता दिवस की 78 वें वर्षगांठ की बधाई दी। वहीं हितेश कुमार शर्मा द्वारा रचित आजादी की वर्षगांठ पर आधारित पुस्तिका का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

अनिल कुमार एवं जिलाधिकारी अंकित कुमार ने विमोचन किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकरी, डिप्टी कलेक्टर जयेन्द्र सिंह, मांगेराम चौहान, हर्ष चावला, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक व वीरांगनाएं सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश