नगर विकास मंत्री समीक्षा बैठक कर महाकुम्भ की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
प्रयागराज, 05 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा शनिवार 6 जुलाई को प्रयागराज पहुंचकर महाकुम्भ मेला 2025 से सम्बंधित विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे और मेला क्षेत्र में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
नगर विकास मंत्री 6 जुलाई को अपराह्न 2 बजे प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद 4 बजे से सर्किट हाउस में ही महाकुम्भ मेला से सम्बंधित अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जरूरी निर्देश भी देंगे। समीक्षा बैठक के बाद, शाम 5 बजे महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचकर वहां कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा मेला क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित