मिलरों के धान व चावल स्टाक का हो सत्यापन: एडीएम

 


- कुटाई के लिए मिलरों को दिया 127148.88 टन धान

- अभी तक जमा नहीं किया 17287.95 टन चावल

मीरजापुर, 24 फरवरी (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) व धान खरीद प्रभारी शिवप्रताप शुक्ल ने मिलों के धान व चावल के स्टाक का शतप्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। नामित अधिकारी 26 से 29 फरवरी तक धान व चावल के स्टाक की जांच करेंगे। जनपद में 100 टन से अधिक बकाया चावल सीएमआर वाले मिलों के धान और चावल के स्टाक की जांच की जाएगी। मिलरों ने उठाए गए धान के सापेक्ष सीएमआर जमा नहीं किया है।

जनपद में धान खरीद के लिए 91 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। वर्तमान में प्रत्येक तहसील में खाद्य विभाग के एक-एक और दो मंडी समिति में ही धान की खरीद चल रही है। अब तक निर्धारित लक्ष्य दो लाख टन के सापेक्ष 22414 किसानों से 133174.38 टन धान की खरीद की गई है। कुटाई के लिए मिलरों को 127148.88 टन धान की आपूर्ति की गई है। इसके सापेक्ष मिलरों ने 72831.15 टन चावल सीएमआर की आपूर्ति की है। वहीं 17287.95 टन चावल की आपूर्ति मिलरों ने अभी तक नहीं किया है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने कहा कि सभी मिलों पर धान व चावल का सत्यापन किया जाएगा। मिल संचालक धान व चावल के स्टाक का अलग-अलग विवरण स्टाक बुक में अद्यतन पूर्ण कर सत्यापन तिथि पर उपलब्ध कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित