जंगली सुअर के हमले से अधेड़ की मौत, एक गम्भीर

 


मीरजापुर, 17 मई (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जंगली सुअर के हमले से एक अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम जंगली सुअर तलाश में लगी है। पुलिस ने अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जमालपुर गांव निवासी राम विलास (50) खेत पर गया हुआ था। उसी दौरान जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजन को दी और घायल को स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पूर्व ओड़ी चट्टी पर अपनी परचून की दुकान पर खड़े श्रवण केशरी पर भी जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे उप क्षेत्रीय वन अधिकारी चुनार विनीत तिवारी एवं वन दरोगा चुनार सीताराम ने जंगली सुअर को पकड़ने के लिए नहर किनारे, नाला, बाग एवं खेतों में तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित