कानपुर की अंडरग्राउंड टनल के अंदर पहली बार दौड़ी मेट्रो

 


कानपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। कानपुर मेट्रो में अभी तक ऊपरगामी चलने वाली मेट्रो शुक्रवार को पहली बार जमीन के नीचे अंडरग्राउंड टनल में दाखिल हो गई। नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक अप-लाइन में ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल इंस्टॉल करने के बाद आज कानपुर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया। इस दौरान कानपुर मेट्रो के ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा गया। मेट्रो ट्रैक के समानांतर लगाए गए थर्ड रेल को भी पहली बार चार्ज किया गया।

कानपुर मेट्रो का परिचालन वर्तमान में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है। पर, अब वह दिन दूर नहीं जब शहरवासी अपनी मेट्रो से मोतीझील के आगे भी सफ़र कर सकेंगे। इस दिशा में कानपुर मेट्रो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आज पहली बार मोतीझील स्टेशन के आगे कानपुर मेट्रो ट्रेन को चलाकर टेस्ट किया। मोतीझील के बाद ‘अप-लाइन‘ पर बढ़ते हुए कानपुर मेट्रो ट्रेन बृजेंद्र स्वरूप पार्क के निकट रैंप एरिया में पहुंची, जहां से इसने पहली बार अंडरग्राउंड टनल में प्रवेश किया। यहां से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा अंडरग्राउंड स्टेशन होते हुए मेट्रो ट्रेन नयागंज स्टेशन पहुंची। वहां कुछ देर रूकने के बाद ट्रेन ने पुनः अपनी वापसी का सफ़र पूरा किया। प्रबंध निदेशक ने टेस्ट रन से पहले ट्रॉली पर नयागंज से मोतीझील तक ‘अप-लाइन‘ पर बने ट्रैक का भी मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों और शहरवासियों को बधाई दी। मेट्रो के टेस्ट रन के दौरान ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा गया। इससे प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया जाएगा जिससे परिचालन में मदद मिलेगी। विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल और सहयोग से नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक ट्रैक, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग आदि से संबंधित कार्य बहुत हद तक पूरे किये जा चुके हैं। प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि ‘डाउनलाइन‘ पर भी ट्रैक निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। आने वाले दिनों में इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / प्रभात मिश्रा