मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा मेरठ से लखनऊ रवाना

 












मेरठ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा ने शुक्रवार को मेरठ से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया। मेरठ कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर से अमृत कलश रथ यात्रा को रवाना किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मेरठ जनपद के सभी विकास खंड, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम से कलश लाए गए हैं। पूरे जनपद से गुरुवार को अमृत कलश भामाशाह पार्क में इकट्ठा हुए थे। इसके बाद शुक्रवार को बाबा औघड़नाथ मंदिर से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा को जनप्रतिनिधियों ने मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना किया। यह यात्रा लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में मेरठ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी अश्विनी त्यागी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, सीडीओ नुपूर गोयल, जिला विकास अधिकारी अमरीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित