बिजली कटौती को लेकर व्यापारियों ने खोला मोर्चा, पीवीवीएनल एमडी को दिया ज्ञापन
मेरठ, 31 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती बढ़ने से व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को संयुक्त व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पीवीवीएनएल की एमडी से मुलाकात करके बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और महामंत्री दलजीत सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दूहन से मिला। व्यापारियों ने विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने कहा कि बिजली कटौती से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी में कटौती होने से व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बिजली घर में बैठे कुछ कर्मचारियों का उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार सही नहीं है। उपभोक्ता व व्यापारियों से उनका व्यवहार सही होना चाहिए। एमडी ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के कमल ठाकुर, राजीव गुप्ता काले, रजनीश कौशल, अनुज वशिश्ठ, मंत्री अंकुर गोयल, अंकित गुप्ता मनु, संदीप गोयल रेवड़ी, प्रदीप शर्मा, अशोक रस्तोगी, राजीव गोयल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप