एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग राेकने की मांग को लेकर संस्था ने 73वां ज्ञापन दिया

 


औरैया, 19 सितंबर (हि.स.)। जन जागरण समिति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 73वां ज्ञापन मुख्यालय ककोर पर डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र को गुरुवार साैंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने, इसके अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गईं।

जन जागरण समिति के प्रदेश संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी-एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोकने के लिए एक्ट में संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा।

उन्हाेंने बताया कि इसके अतिरिक्त माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह करने वाले लड़के और लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष किए जाने तथा प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनिवार्य सहमति किये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित 23वां ज्ञापन भी सौंपा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार