सांसद कंगना रनौत की सदस्यता हो समाप्त: शिवकुमार पटेल

 


मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। किसान को हत्यारा व बलात्कारी कहने वाली सांसद कंगना रनौत की सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने आयुक्त कार्यालय पर शनिवार को प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय एवं उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुयशमणि त्रिपाठी के निर्देश पर सहायक आयुक्त डाॅ. विश्राम को पत्रक सौंपा।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने संसदीय मर्यादाओं एवं प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। किसान को हत्यारा और बलात्कारी कहने वाली भाजपा सांसद की सदस्यता समाप्त की जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी की ओर से वृहद आंदोलन किया जाएगा।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व मीडिया प्रभारी छोटे खान व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजधर दुबे ने कहा कि सांसद कंगना रनौत ने ली गई शपथ के प्रतिकूल किसानों पर निंदनीय टिप्पणी कर उनका अपमान किया है, जो किसान विरोधी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा