मेला रामनगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, भजन—कीर्तन और गीतों की हो रही प्रस्तुति
-गायिका ने भजन पेश कर श्रोताओं का मन मोहा
फर्रुखाबाद, 16 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के गंगातट पांचालघाट पर लगे मेला रामनगरिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जहां सांस्कृतिक पंडाल में शास्त्रीय संगीत के स्वर गूंजे वही लोक गायिका आस्तिकी मिश्रा (संगीत शिक्षिका, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ ने लोकगीत, संस्कार गीत तथा भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। तबले पर काशीपुर के युवा तबला वादक राहुल रॉय ने संगत की। सितार पर संगीत साधक विद्या प्रकाश दीक्षित ने संगत की। विद्या प्रकाश दीक्षित सितार के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक वाद्य भी प्रवीणता से बजाते हैं और संगीतकार स्व.ओमप्रकाश मिश्रा कंचन के शिष्य हैं।
मेला पंडाल में दिन में धार्मिक कार्यक्रम और संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है । यहां कल्पवास कर रहे कल्पवासी भजन व गीत सुनकर आत्मिक आनन्द व मानसिक शांति की अनुभूति कर रहे हैे। मेला सचिव अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक पंडाल में और बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत हाे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar