मेला रामनगरिया और गंगा स्नान को लेकर किया रूट डायवर्ट
फर्रुखाबाद,17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मेला रामनगरिया में उमड़े जनसैलाब व गंगा भक्तों की भीड़ को देखते हुए रुट डायवर्जन कर दिया है। यह व्यवस्था 17 जनवरी 2026 की रात्रि 08:00 बजे से 18 जनवरी 2026 को स्नान समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। यह जानकारी शनिवार काे एसपी आरती सिंह ने दी।
उन्हाेंने कहा कि भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर उन्हें डायवर्ट किया गया है। इस क्रम में कन्नौज-कानपुर मार्ग से फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहन जिला जेल क्रॉसिंग से सेंट्रल जेल और मैनपुरी की ओर डायवर्ट किये जाएंगे। शाहजहांपुर-जलालाबाद मार्ग से यहां से आने वाले वाहन डबरी तिराहा से अमृतपुर होते हुए बरेली मार्ग की ओर भेजे जाएंगे। बेवर (मैनपुरी) मार्ग से फतेहगढ़ आने वाले भारी वाहनों को बेवर से ही सेंट्रल जेल, आईटीआई चौराहा, बिलाबल तिराहा, फैजबाग तिराहा और शमसाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गंगा स्नान के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल (छोटे वाहनों के लिए) श्रद्धालुजों की सुविधा के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाले छोटे वाहनों हेतु चार मुख्य पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
एसपी ने बताया कि बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं मार्ग से आने वाले वाहन बन चेतना पार्किंग में पार्किंग की जायेगी। इटावा और छिबरामऊ मार्ग से आने वाले वाहन राधा रानी हॉस्पिटल पार्किंग में पार्किंग की जायेगी। नवावगंज, शमसाबाद, लालगेड, कादरीगेट, लकूला रोड से आने वाले वाहन मालती गार्डन पार्किंग में पार्किंग की जायेगी। मिलिट्री चौराहा व आर्मी कैंट मार्ग मार्ग से आने वाले वाहन सोनू टाल के पास पार्किंग में पार्किंग की जायेगी। मेला क्षेत्र में सुगम यातायात बनाए रखने के लिए पुलिस निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक जाम से बचने के लिए डायवर्ट किए गए मागों का ही प्रयोग करें। पार्किंग केवल निर्धारित स्थलों पर ही करें ताकि पैदल यात्रियों को असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar