शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती करेंगे श्री राम विजय ध्वज यात्रा का शुभारम्भ

 


“श्री राम विजय ध्वज एवं पूजित कलश यात्रा“ के लिए हुई बैठक

प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। परेड ग्राउंड से जॉर्जटाउन संघ कार्यालय तक सम्पूर्ण प्रयाग महानगर में 17 किलोमीटर लम्बी भव्य “श्री राम विजय ध्वज यात्रा“ रविवार को निकाली जाएगी। जिसे शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती हरी झंडी दिखायेंगे। इसी के निमित्त जॉर्ज टाउन स्थित संघ कार्यालय पर आज “श्री राम जन्मभूमि समिति“ की बैठक हुई। जिसमें यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई और अक्षत वितरण कार्यक्रम का स्वरूप और तिथि निर्धारित की गई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शनिवार को हुई बैठक में इस विजय ध्वज यात्रा को रथ यात्रा का स्वरूप दिया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राज्यवर्धन के नेतृत्व में आयोजित की जा रही यह विजय ध्वज यात्रा परेड ग्राउंड से तेलियरगंज फिर पुनः वहां से जॉर्ज टाउन स्थित संघ कार्यालय तक जाएगी।

इस तरह से कुल 17 किलोमीटर की लम्बी यात्रा तय की जाएगी। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य अनुषांगिक संगठनों द्वारा 1 से 15 जनवरी तक राम जन्मभूमि के अक्षत को प्रत्येक घरों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा एवं सभी से राम जन्मभूमि भ्रमण करने के लिए आग्रह किया जाएगा।

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रयाग से कल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा का संचलन होगा। जिसकी शुरुआत के लिए प्रयाग जिला प्रचारक राज्यवर्धन प्रयत्नशील हैं। इसी के पश्चात वह सबको लेकर श्री राम दर्शन हेतु अयोध्या पधारेंगे। मेरी यह मंगलकामना है कि यह यात्रा सफल हो।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति, प्रयाग के संयोजक ब्रह्म शंकर ने कहा कि हिन्दुओं के लिए यह गर्व का विषय है कि उन्हें श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनने का मौका मिला है। कल इसी कार्यक्रम के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में श्री राम विजय ध्वज एवं पूजित कलश यात्रा का पूरे प्रयाग में संचलन होगा। इस क्षण को हिंदुओं द्वारा उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए।

आज इसी कार्यक्रम के निमित्त संघ कार्यालय पर बैठक की गई। बैठक में जिला संचालक ललित प्रसाद, समिति संयोजक ब्रह्म शंकर, सुनील सिंह, मिंटू, राकेश मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन