महानाट्य 'जाणता राजा' के मंचन की तैयारियां,आरएसएस स्वयंसेवक व्यवस्था से जुड़ेंगे
—बीएचयू में बैठक,प्रतिदिन शो की सफलता के लिए प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा
वाराणसी,17 नवम्बर(हि.स.)। सेवा भारती काशी प्रांत की पहल पर छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित महानाट्य 'जाणता राजा' का मंचन 21 से 26 नवंबर के बीच बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान पर होगा। इसकी तैयारियां लगातार चल रही है। शुक्रवार को जाणता राजा आयोजन समिति की बैठक एम्फीथियेटर मैदान में हुई।
समिति के सचिव अनिल किंजवेकर ने प्रतिदिन शो की सफलता के लिए प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अपने आप में अद्भुत एवं अनूठा होगा। यह शो मानवीय संवेदनाओं को गहराई से समेटे हुए है। समिति के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि विगत तीन महीने से लगातार हो रही बैठकों और कार्यकर्ताओं के जनसंपर्क ने पूरे पूर्वांचल में हिंदुत्व का पताका फहरा दिया है। सेवा भारती काशी प्रान्त के महामंत्री जियुत राम विश्वकर्मा ने व्यवस्था के प्रमुख बिंदुओं को बताया। उन्होंने कहा कि कुल पांच गेट बनेंगे। पहला गेट रायगढ़ ,दूसरा प्रतापगढ़ ,तीसरे गेट विशाल गढ़, चौथा गेट तोरण गढ़ और पांचवा पनाल्ह गढ़ होगा। गेट नम्बर एक से केवल पनाल्हगढ़ के दर्शकों को जाना होगा, जबकि गेट नम्बर दो से बाकी द्वारों के लोग प्रवेश प्राप्त करेगें। वीआईपी के लिए अलग से प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परिसर में एक आपातकाल द्वार भी होगा।
विभाग कार्यवाह अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक गेट पर एक दर्जन कार्यकर्ता होगें। प्रत्येक एक प्रमुख कार्यकर्ता के साथ 6 लोग सहयोगी होंगे। बैठक में आरएसएस के 1000 स्वयंसेवक भी व्यवस्था से जुड़ेंगे। सेवा भारती के प्रान्त अध्यक्ष राहुल सिंह ने बैठक में धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में विभाग प्रचारक नितिन,भाग प्रचारक विक्रांत, विभाग संपर्क प्रमुख सुरेंद्र, विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष,बीएचयू विभाग संगठन मंत्री सत्यम मिश्र, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, डॉ हरिनारायण विसेन,पुनीत ,डॉ राघव,महुआ बाबा आदि की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचाश्र/श्रीधर/पदुम नारायण