मेरठ के एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

 




मेरठ, 16 जुलाई (हि. स.)। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने परतापुर थाने में तैनात 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

मेरठ के नए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने मंगलवार को परतापुर थाने में तैनात 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। बताया गया कि एसएसपी ने सीओ से सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मांगी थी। इसके आधार पर एसएसपी विपिन ताडा ने यह बड़ा एक्शन लिया है। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में आरक्षी सुमित तेवतिया, आरक्षी अनुज तोमर, आरक्षी गौरव तेवतिया, आरक्षी चंद्रवीर, आरक्षी चालक राजीव मलिक, मुख्य आरक्षी राजीव मिश्रा, आरक्षी सुधीर कुमार, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, मुख्य आरक्षी नरेश कुमार और मुख्य आरक्षी मानवेंद्र शामिल हैं। इससे पहले भी जिले की कमान संभालते ही एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / दिलीप शुक्ला