वेबसाइट पर दिखाई देंगी मेरठ के लोगों व संस्थाओं की उपलब्धियां
मेरठ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ जनपद में व्यक्तिगत व संस्थाओं द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों को अब एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। सोमवार को जिलाधिकारी ने द मेरठ कलेक्टिव वेबसाइट का लोकार्पण करके इसकी शुरूआत की।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद में व्यक्तिगत व संस्थाओं द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों को जानने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए द मेरठ कलेक्टिव वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इस वेबसाइट पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्य अपलोड किए जाएगा। लोकार्पण के पश्चात वेबसाइट पर पंजीकरण करने का तरीका बताया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस वेबसाइट पर केवल समाज सेवा में पूर्ण सक्रियता व निष्ठा के साथ अच्छे कार्य कर रहे व्यक्ति व संस्थाओं का पंजीकरण स्थापित समिति द्वारा स्वीकृत कर दर्शाया जाएगा। उन्होंने इस वेबसाइट से होने वाले लाभों के बारे में बताया कि इससे वास्तविकता में सामाजिक कार्य कर रहे व्यक्ति व संस्थाओं के बारे में जानने के साथ उनका सहयोग विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं में लिया जा सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे समन्वयक अमित अग्रवाल ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं से ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट पर पंजीकृण करने का निवेदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह-समन्वयक प्रिंस अग्रवाल और नीरज कांत मिश्रा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में व्यक्तिगत व सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति कमल ठाकुर, एमएस जैन, विनेश जैन, बिजेंद्र चौधरी, पिंकी चिन्योटी, मिशिका सोसाइटी, बूंद फाउंडेशन, द ग्रोइंग पीपल फाउंडेशन, तेजस फाउंडेशन, जनहित फाउंडेशन संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश