जौनपुर मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों का विराेध, दाे घंटे तक ओपीडी प्रभावित
जौनपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्रों व डाक्टरों ने कोलकाता में दुष्कर्म और हत्या की वीभत्स घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जौनपुर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने सुबह दाे घंटे तक ओपीडी प्रभावित किया, तभी मरीजों को वापस लौटना पड़ा।
प्रदर्शनकारी डाक्टरों व छात्रों ने बैनर और पोस्टर लेकर बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय दो, न्याय दो की गूंज के साथ न्याय की मांग की। उनका कहना था कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट से लेकर ओपीडी और प्रशासनिक भवन तक पैदल मार्च किया, जो करीब एक घंटे तक चला। छात्रों का गुस्सा और आक्रोश साफ तौर पर देखा गया।
मेडिकल की छात्राओं ने कहा कि मेडिकल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में हो सकती है। अन्य जगहों पर ताे महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक ही हाेगी। प्रदर्शन के दौरान जूनियर डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी छात्रों का समर्थन किया और इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द कठाेर कदम उठाने चाहिए, ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश