भाजपा पार्षद पति के पक्ष में उतरी कानपुर की महापौर, दोनों पक्ष करें समझौता
कानपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला और दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ रहा है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हंगामा और धरना प्रदर्शन किया, तो वहीं अब नगर निगम के अधिकतर पार्षद और कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय भी आरोपी अंकित शुक्ला के पक्ष में आ गई हैं।
कानपुर नगर निगम के सभागार में महापौर प्रमिला पांडेय ने गुरुवार को पार्षदों संग बैठक किया। महापौर ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा की जाने अनजाने गलतियां हो जाती हैं। आरोपित पार्षद अंकित शुक्ला का पक्ष लेते हुए कहा की उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। लेकिन वहां ऐसा कैसे हो गया। उनका कहना था कि दोनों पक्षों से बात करके ऐसी गलती कभी भविष्य में ना हो इसको लेकर क्षमा याचना की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन