मेयर ने दो कूड़ा घर को पीसीटीएस में लोकार्पित किया

 


—नगर निगम ने पिछले एक वर्ष में पंद्रह कूड़ाघरों को किया बन्द

वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को मलदहिया तथा शिवपुर कूड़ाघर को आधुनिक तरीके से कूड़ा उठान की व्यवस्था के लिए दोनों को पोर्टेबुल कांपेक्टर ट्रांसफर सिस्टम (पीसीटीएस) में परिवर्तित कर दिया। इस अवसर पर महापौर ने विधिवत पूजा करते हुये (पीसीटीएस) को शहर के लिए लोकार्पित किया। नगर निगम, वाराणसी ने स्वच्छ भारत मिशन की धारणा के अनुरूप नगर में स्थित कुल 21 कूड़ाघरों में से 15 कूड़ाघरों को समाप्त कर सभी को पोर्टेबुल कांपेक्टर ट्रांसफर सिस्टम (पीसीटीएस) में परिवर्तित दिया।

महापौर ने बताया कि नगर के शेष बचे सभी कूड़ाघरों पर (पीसीटीएस) बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे कुछ ही दिनों में चालू कराते हुये आधुनिक तरीके से कूड़ा उठान की प्रक्रिया को लागू कर दिया जायेगा। गाैरतलब है कि पिछले शुक्रवार को महापौर ने शिवपुर व बेनियाबाग कूड़ाघर को समाप्त करवाने के बाद उक्त स्थल पर क्रमशः तीन तथा बेनियाबाग कूड़ाघर पर दो (पीसीटीएस) स्थापित कराया। मलदहिया कूड़ाघर जो कैन्ट से मलदहिया के मध्य मार्ग पर पड़ता था, जहां कूड़ा गिराया जाता था। जिसको लेकर आये दिन लोग शिकायत करते थे। पीसीटीएस व्यवस्था के लागू होने से अब इन दोनों स्थानों पर इस प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी। और न ही सड़कों पर कूड़ा बिखरेगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रविचन्द्र निरंजन, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के परियोजना प्रबंधक अनुज भाटी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश