स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमें समाज में फैली दोयम दर्जे की धारणा बदलनी होगी : गणेश केसरवानी

 


-हमारी सरकार गरीबों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मेडिकल क्रांति ला रही: गणेश केसरवानी

-महापौर ने स्वरूपरानी अस्पताल को 20 कूलर डोनेट किया

प्रयागराज, 02 जून (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने स्वरूपरानी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में रविवार को गरीबों के इलाज में सुविधा के लिए 20 कूलर का योगदान दिया। उन्होंने कहा कि स्वरूपरानी हॉस्पिटल के डॉक्टर का जीवन गरीबों की सेवा के लिए समर्पित है। लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के कारण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लचर व्यवस्था की धारणा आज भी समाज के अंदर बनी है, जिसे हमें समाप्त करना है। जिससे लोगों का इलाज आसानी से हो सके।

महापौर ने कहा कि समाज के अंदर आज भी इलाज को लेकर दोयम दर्जे की धारणा बनी हुई है। उन्हें लगता है कि आज भी सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं होता जिसके कारण आम लोग प्रथमदृष्टया या इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई प्राइवेट अस्पतालों के इलाज में खर्च कर देते हैं। लेकिन जब उनके पास पैसा खत्म हो जाता है तो सरकारी अस्पताल में आते हैं। तब तक मरीज की हालत बहुत खराब हो जाती है। अगर पहले से लोग स्वरूपरानी हॉस्पिटल में आ जाएं तो आम लोगों का पैसा भी बचता है और मरीज की जिंदगी भी बच जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख का आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के इलाज के लिए दे रही है और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कोई गरीब बेइलाज न रह जाए, इसके लिए एक जिला एक मेडिकल कॉलेज बनाकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मेडिकल क्रांति ला रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टर के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सभी सुविधाएं देने का काम किया है और आगे भी जो मरीजों की इलाज की सुविधाएं के लिए स्वरूपरानी हॉस्पिटल के डॉक्टर कहेंगे हमारा पूरा प्रयास होगा उसे हम सरकार के माध्यम से पूरा कराएंगे।

इस दौरान डॉ वत्सला मिश्रा, उपाधीक्षक डॉ गौतम त्रिपाठी एवं एसआईसी डॉ विनोद सक्सेना, डॉ मोहित जैन, डॉ गौतम ने महापौर के प्रति आभार जताते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर भाजपा नेता रामजी केसरवानी, विपुल मित्तल, पार्षद आकाश सोनकर, पार्षद रितेश मिश्रा, पार्षद मुकेश लारा, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, दिनेश विश्वकर्मा, आलोक शुक्ला, शत्रुघ्न जायसवाल, संजीव अग्रवाल, विष्णु त्रिपाठी, भरत केसरी, मोहम्मद सादमान मेडिकल कॉलेज के स्टाफ उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त