महापौर ने समुद्रकूप के जल की जांच कराने का दिया निर्देश

 


- पारिजात वृक्ष का निरीक्षण कर सौन्दर्यीकरण का निर्देश

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने शुक्रवार को झूंसी हवेलिया स्थित समुद्रकूप उल्टा किला का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने निर्देश दिया कि समुद्रकूप का जल पीने योग्य है या नहीं, इसकी जांच करायी जाय।

इस अवसर पर महापौर ने निरीक्षण के दौरान पारिजात के सैकड़ों वर्ष पुराने वृक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समुद्रकूप स्थित जलाशय के पानी की जांच करायी जाय तथा उक्त वृक्ष के आस-पास का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था की जाय। निरीक्षण के समय पार्षद गुल फिरोज व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित