मैनपुरी में शिव प्रसाद यादव के लिए जनसभा करेंगी बसपा अध्यक्ष मायावती
लखनऊ, 01 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की मैनपुरी सीट से बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) के उम्मीदवार शिव प्रसाद यादव के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती दो मई को क्रिश्चियन कालेज के मैदान में जनसभा करेंगी।
दमदारी के साथ अकेले चुनाव लड़ रहीं बसपा के उम्मीदवारों के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती निरंतर चुनाव मैदान में जनसभाएं कर रही हैं। उनके जनसभाओं में बसपा उम्मीदवार को जीताने की अपील की जा रही है। मैनपुरी को एक वक्त से समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है, जहां मायावती की जनसभा पर विपक्ष की भी नजर बनी रहेगी।
मैनपुरी से बसपा उम्मीदवार शिव प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं के बल पर सुबह शाम प्रचार कर रहे हैं। बसपा अध्यक्ष की जनसभा तय होने के बाद बुधवार को शिव प्रसाद यादव क्रिश्चियन कालेज पहुंचे और जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश