मायावती 30 नवंबर को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगी बैठक
लखनऊ, 29 नवम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय मायावती गुरुवार (30 नवम्बर) को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। इस संबंध में बुधवार को पार्टी कार्यालय से पत्र जारी किया गया है।
पत्र में पार्टी की ओर से बताया गया कि सुप्रीमो मायावती मॉल एवेन्यू स्थित बसपा यूपी प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगी। यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों की समीक्षा और चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, संयोजक, जिला अध्यक्ष, जोनल संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक में मायावती अगले महीने छह दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि के कार्यक्रम को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दे सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित