यूपी विधानसभा उप चुनाव को लेकर मायावती गुरुवार काे पदाधिकारियों संग करेंगी बैठक

 


लखनऊ, 18 सितम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 19 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से पार्टी मुख्यालय पर बैठक करेंगी। इसमें बसपा के बड़े-छोटे सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।

बुधवार को पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 19 सितम्बर को होने वाली बैठक में पिछली बैठक में पार्टी संगठन व जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गये कार्यां की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा की सीटों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी। इन सभी मामलों में आगे के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण