बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को पार्टी कार्यालय में करेंगी बैठक

 


- बैठक में यूपी-उत्तराखंड राज्यों के प्रभारी रहेंगे मौजूद

लखनऊ, 29 नवंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती शनिवार (30 नवंबर) को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के प्रभारी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे।

पार्टी की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है ​कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को 11 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। इसमें ​पिछली बैठक में पार्टी व मुवमेंट के हित में दिए गये कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आगे के लिए भी बसपा प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक