मायावती ने सपा नेता शफीकुर्रहमान बर्क के निधन पर जताया दुख

 


लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संभल से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के (94) के निधन पर दुख प्रकट किया है।

मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोकसभा के कई बार सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क़ का मंगलवार को निधन होने की खबर अति दुःखद है। उनके परिवार एवं अन्य सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। वे काफी मिलनसार व नेकदिल इंसान थे।

शफीकुर्रहमान ने मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पवन