मायावती ने बसपा विधायक के निधन पर जताया दुख
Oct 30, 2023, 11:35 IST
लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड राज्य में एक बसपा विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर निधन की खबर को साझा करते हुए उन्होंने अपना दुख प्रकट किया है। मायावती ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की विधान सभा सीट संख्या-33 मंगलौर, ज़िला-हरिद्वार से बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी के अचानक निधन की ख़बर अति-दुःखद है। उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ उनके समस्त परिचित एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप