मौनी अमावस्या पर सीता रसोई ने 600 जरूरतमंदों को कराया भोजन
मुरादाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। सीता रसोई मुरादाबाद द्वारा रविवार काे मौनी अमावस्या पर दिल्ली रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 600 जरूरतमंदों व राहगीरों को भोजन कराया गया।
सीता रसोई के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि सीता रसोई द्वारा निरंतर नि:शुल्क भोजन सेवा की जाती हैं। सीता रसोई निरंतर 11 वर्षों से काम करती आ रही है। इसी क्रम में आज मौनी अमावस्या का पावन पर्व था जो सीता रसोई द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 600 लोगों को भंडारे में भोजन करवाया गया। भोजन व्यवस्था में सहयोग स्वरूप गीतिका गर्ग, यशिका गर्ग एवं गरिमा अग्रवाल के परिवार द्वारा पूड़ी सब्जी और हलवे का वितरण किया गया।
भोजन प्रसाद की वितरण व्यवस्था में राकेश कुमार वर्मा, धर्म प्रकाश शर्मा, शिवम कुमार गुप्ता, दीपिका गुप्ता, धीरज गुप्ता, संजीव शर्मा, सुधांशु कौशिक, विवेक पांडे, दीपक गुप्ता, हृदय कुमार सिंह, शरद गुप्ता, जूही माथुर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल