माैनी अमावस्या पर हजाराें श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
फर्रुखाबाद, 18 जनवरी ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में मौनी अमावस्या पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। सुबह से ही इटावा , एटा तथा अन्य स्थानों से गंगा स्नार्थियों का आना शुरू हो गया था। गंगा स्नार्थियों की उमड़ी भीड़ की वजह से मार्ग संकरे पड़ गए ।
मेला रामनगरिया और मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस कप्तान आरती सिंह ने रूट डायवर्जन कर दिया था। इसके बाद भी यहां उमड़ी भारी भीड़ की वजह से पूरे दिन जाम लगा रहा। गंगा तट पांचाल घाट पर स्नान करने के संबंध में महात्मा सत्य गिरी महाराज बताते हैं कि इस घाट का इतिहास महाभारतकाल से जुड़ा हुआ है। महाभारत काल की द्रौपदी इसी घाट पर स्नान करने आई थी। इस कारण इसका नाम पांचाल घाट पड़ा है।
सत्यागिरी महाराज बताते हैं कि इसके साथ-साथ इस घाट पर दुर्वासा ऋषि ने रहकर कठिन तपस्या की थी। इस वजह से इस घाट का नाम पौराणिक कथाओं में मिलता है । उनका कहना है कि इसके साथ-साथ इस पांचाल घाट पर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कुछ समय रहकर अखंड साधना की । उन्होंने भी दुर्वासा ऋषि आश्रम पर कुछ समय बिताया और इसके बाद वह मथुरा चले गए। इसी वजह से यहां गंगा नहाने वालों की भीड़ कई जिलों से आती है। वैसे शमशाबाद थाना क्षेत्र की ढाई घाट और कमालगंज थाना क्षेत्र की सिंगी रामपुर में भी गंगा स्नान शुरू है । इन घाटों पर भी मध्य प्रदेश तथा राजस्थान से आए गंगा भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अब तक जिले भर के घाटों पर 25 हजार से श्रद्धालु गंगा भक्त व कल्पवासी गंगा स्नान कर चुके हैं और पूरी तरह से शांति व्यवस्था है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar