गाजियाबाद में 10 दिसम्बर को होगा शंखनाद मातृशक्ति सम्मेलन,साध्वी ऋतंभरा होंगी मुख्य वक्ता

 






गाजियाबाद, 07 दिसम्बर (हि.स.)। महिला समन्वय समिति गाजियाबाद विभाग 10 दिसम्बर को नारी शंखनाद मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित करेगी। यह सम्मेलन पंडित नेहरूनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का उद्बोधन रहेगा।

महिला समन्वय की विभाग संयोजिका दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सम्मेलन में अधिवक्ता, चिकित्सक, शिक्षिका, प्रधानाचार्या ,निदेशिका, एनजीओ संचालिका, व्यवसायी,विभिन्न समूहों की प्रतिनिधि बहने, वैज्ञानिक, कवियत्री, लेखिका आदि बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगीं ,जिनके साथ स्थानीय महिला की दशा और दिशा पर चर्चा भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज के विभिन्न संगठनों की प्रबुद्ध महिलाओं को एक मंच पर लाकर देश और समाज के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। वात्सल्य मूर्ति परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतंभरा विश्व विख्यात आध्यात्मिक विभूति हैं। दीदी मां मानव जीवन की सार्थकता और सृष्टि के प्रति उसके दायित्वों को सुंदरता के साथ पौराणिक कथानकों से जोड़ती हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि दीदी मां का पावन सानिध्य हमें प्राप्त होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अमर शहीद मेजर मोहित शर्मा की माता जी सुशीला शर्मा उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगी समापन सत्र में ब्रह्मकुमारी उर्मिल बहन जी वक्ता रहेंगीं। अध्यक्षता सलाहकार प्रसार भारती की सलाहकार स्मिता मिश्रा करेंगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख बहनों की उपस्थिति भी इस कार्यक्रम में रहेगी।

गाजियाबाद विभाग महिला समन्वय समिति की सह संयोजिका कविता गोयल ने बताया कि समाज में महिलाएं हमेशा अग्रणी भूमिका में रही हैं तथा वर्तमान में समाज की प्रबुद्ध बहने अपने कार्यों के साथ-साथ किस तरह समाज उत्थान में तथा नारी सशक्तिकरण में अपनी भूमिका निभा सकती हैं। इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महिला समन्वय समिति की विभाग सहसंयोजिका रितु शर्मा ने बताया कि उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि सुषमा सिंह उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग तथा समापन सत्र की मुख्य अतिथि तृप्ति श्रीवास्तव सलाहकार संपादक पांचजन्य, रहेगीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति चौहान, अनू बंसल, अर्चना श्रीवास्तव, मनु गोस्वामी व उर्वशी रेनु शर्मा उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन