मथुरा : बाबा जयगुरुदेव के दो सेवकों की हादसे में मौत

 


मथुरा, 13 जनवरी(हि.स.)। शनिवार थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत महौली रोड पर जयगुरूदेव मंदिर के दो सेवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मृतक में एक किशोर अपने माता पिता का एक मात्र पुत्र था।

थाना हाईवे क्षेत्र के जयगुरूदेव मंदिर के समीप वाईक से दूध लेने जाते सेवक विशाल(17) पुत्र शिव शंकर व सुखवेन्द्र(16) पुत्र धर्मेंद्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल किशोरों का जयगुरूदेव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश