मथुरा में सिंबोसिस स्कूल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छह बच्चे घायल

 


मथुरा, 23 जुलाई(हि.स.)। जिले के सौंख रोड स्थित सिंबोसिस स्कूल के बच्चों को घर से लेकर जा रहा वाहन मंगलवार को नगला माना के पास पलट गया। इस हादसे में वाहन सवार कम से कम छह बच्चे घायल हो गए। हादसे में घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। एक बच्चे की हालत गंभीर है। शहर के एक निजी अस्पताल में सभी बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हाइवे पुलिस थाने के निरीक्षक उमेशचंद त्रिपाठी ने बताया कि इलाके में सौंख रोड पर नगला माना के पास यह घटना हुई। घटना की जांच की जा रही है। बच्चों के परिजन भी आ गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव