मथुरा पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन
मथुरा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कृष्णा नगर में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा शहर थम सा गया। भारी भीड़ के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। इस लॉन्च के साथ उत्तर प्रदेश में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई।
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने कहा कि मथुरा में कल्याण ज्वेलर्स के इस शानदार नए शोरूम का उद्घाटन कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मेरा मानना है कि कल्याण ज्वेलर्स के शानदार कलेक्शन का अनोखा मिश्रण है। यह हमारे देश भर की विविध परंपराओं का सम्मान है। ग्राहकों की संतुष्टि के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ-साथ विश्वसनीयता और पारदर्शिता के स्तंभों पर तैयार इस प्रतिष्ठित ब्रांड की प्रतिनिधि बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि इस क्षेत्र के ग्राहक पूरे दिल से इस ब्रांड को अपनाएंगे और इसका समर्थन करेंगे।
कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने नए शोरूम के बारे में अपनी टिप्पणी में कहा, “हमने एक कंपनी के रूप में, उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। साथ ही ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक समग्र परितंत्र बनाने की दिशा में प्रमुख कदम उठाए हैं। हमें मथुरा में अपने नए शोरूम के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप