हाईस्कूल विज्ञान एवं इंटर में गणित व जीव विज्ञान का महत्वपूर्ण पेपर 29 को

 


-7959 केंद्रों पर 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

--संस्कृत एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा में गैरहाजिर रहे 62 हजार परीक्षार्थी

--गोंडा में तीन छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए, प्राथमिकी दर्ज

प्रयागराज, 28 फरवरी (हि.स.)। गुरुवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अहम विषयों की परीक्षा है। प्रथम पाली में हाईस्कूल में विज्ञान एवं द्वितीय पाली इंटर में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा है।

हाईस्कूल में 29,42,374 एवं इंटर में 15,84,212 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा मे 62 हजार से अधिक परीक्षा गैरहाजिर रहे। संस्कृत एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा में इतनी संख्या में परीक्षार्थियों का अनुपस्थिति रहना सख्ती का नतीजा है। गोंडा जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे तीन युवकों को पकड़ा गया। हाईस्कूल में दो बालकों को नकल करते हुए पकड़ा गया है।

प्रथम पाली में बुधवार को हाईस्कूल की संस्कृत एवं इंटर मे अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। प्रथम पाली में 5,19147 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 28,632 गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली हाईस्कूल में संगीत वादन एवं इंटर में चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 4,82,913 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 33,747 अनुपस्थित रहे।

गुरुवार को भी बोर्ड परीक्षा का अहम दिन है। हाईस्कूल में विज्ञान एवं इंटर गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होने की वजह से सचल पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि सभी अधिकारियों को पूरी तरह से एक्टिव मोड में रहने को कहा गया है। आज दिन में गूगल मीट के माध्यम से सभी 75 जिलों के शिक्षाधिकारियों से बातचीत की गई है। सबको दिशा निर्देश दिए गए हैं। सचिव ने बताया कि बुधवार की परीक्षा में गोंडा में तीन छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिस परीक्षा केंद्र से यह तीनों पकड़े गए हैं वहां के केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/डॉ. कुलदीप