मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न
जालौन, 26 नवंबर (हि.स.)। उरई तहसील के कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधि-विधान से कुल 351 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ०प्र० संजय सिंह गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना समाज के वंचित वर्गों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि उनकी बेटियों की शादी का बोझ भी हल्का करती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है कि गरीबों तक हर लाभकारी योजना का लाभ पहुंचे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति तक पहुंच रही है। इस तरह के सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी धर्मों और समुदायों के बीच एकता का प्रतीक हैं।
विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि पहले गरीब परिवारों के लिए बेटी की शादी करना बहुत कठिन कार्य होता था। कई बार उन्हें कर्ज लेना पड़ता था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो जाती थी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने गरीब परिवारों की इस चिंता को दूर किया है। इस योजना के तहत सभी धर्मों और समुदायों की रीति-रिवाजों का ध्यान रखा जाता है।
विधायक माधौगढ़ ने कहा कि सरकार ने इस योजना के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सम्मान और सहारा देने का प्रयास किया है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 35,000 रुपये सीधे वधू के खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं, जबकि 10,000 रुपये उपहार सामग्री के रूप में दिए जाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जालौन ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को उनके सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही विवाह कार्यक्रम में आये हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा