कृषि उत्पादन आयुक्त  मोनिका एस गर्ग पहुँची बाराबंकी

 


बाराबंकी, 1 सितंबर (हि.स.)। रविवार को कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग बाराबंकी के दौलतपुर गांव पहुँचीं। जहाँ पर उन्होंने प्रगतिशील किसान पद्मश्री राम सरन वर्मा से मुलाकात कर इनके द्वारा की जा रही प्रगतिशील खेती केले की फसल को देखा, खेती की नवाचारी विधियों की जानकारी ली, तथा प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा की तारीफ करते हुए किसानों को श्री वर्मा जी से प्रेरणा लेने की बात कही।

उन्होंने गांव के किसानों से भी बातचीत की। सहकारी समिति पर अधिकारियों को भेजकर खाद की उपलब्धता का स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद कृषि उत्पादन आयुक्त ने याकूतगंज पहुँचकर वहाँ के किसान द्वारा धान की फसल की सिंचाई के लिये खेत में लगाई गई ड्रिप सिंचाई विधि का बारीकी से अवलोकन किया और किसान से बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने बेरिया स्थित कृषक की पॉलीहाउस में की जा रही (फ्लोरी कल्चर) फूलों की खेती को देखा। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर उद्यान मुख्यालय लखनऊ पंकज शुक्ला , डिप्टी डायरेक्टर उद्यान अयोध्या मंडल गीता त्रिवेदी, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एसडीएम सदर, राल्ला पल्ली जगत साईं, प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर श्रवण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी