विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
आज़मगढ़ 2 फरवरी, (हि.स)। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिघिया गांव में बीती रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचे मृतक विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
दीदारगंज थाना के डिघिया गांव में बीती रात ललिता 30 वर्ष पत्नी सुरेन्द यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। शुक्रवार को विवाहिता के पति सुरेंद्र यादव ने बताया कि रात में उनकी पत्नी बेड से अचानक गिर गयी और घायल हो गई। रात में ही भेड़िया बाजार में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। सुरेंद्र यादव की शादी 2019 में ललिता पुत्री विजय लाल यादव निवासी गांव ईशरपार खास थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ में हुई थी। मृतक विवाहिता के पिता विजय लाल यादव का आरोप है कि ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था। प्रताड़ना के चलते बेटी की मौत हुई है । दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/बृजनंदन